बहराइच। रोडवेज चौकी इंचार्ज और पीड़ित पत्रकार फराज अंसारी प्रकरण मे आज शहर के धरना स्थल पर एकत्र हुए दर्जनो पत्रकारों ने सीओ सिटी के बुलावे पर बातचीत करने आफिस पहुंचे
जहाँ पर वरिष्ठ पत्रकार सलीम सिद्दीकी और अक्षय कुमार शर्मा के नेतृत्व मे सीओ सिटी से बातचीत की गई जिस पर सीओ सिटी ने तीन दिन का समय मांगा है और कहा की संतोषजनक कार्यवाई की जाएगी। सीओ सिटी के आश्वासनानुसार तीन दिन बाद जिले के पत्रकार समूह आगे की रणनीति तय करेगा।
बीती रात रोडवेज चौकी पर एक घटना के बाद रात करीब दस बजे कवरेज के दौरान पत्रकार फराज अंसारी से चौकी इंचार्ज ने अभद्रता की थी जिसे लेकर पत्रकारो मे रोष व्याप्त था पत्रकारो का कहना है कि हर सतह पर जिला व पुलिस प्रशासन का सहयोग करने के बाद भी समय समय पर उन्हे बनाया जाता है निशाना।
पत्रकार संगठनो ने कहा कि अब कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा पत्रकार उत्पीड़न।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






