बहराइच 13 फरवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, सकुशल, निर्विघ्न एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के साथ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 283-नानपारा अन्तर्गत शैडो एरिया में स्थापित मतदान केन्द्रों प्राथमिक विद्यालय शिवुपर मोहर्निया, बख्शी गॉव प्रथम, रामजानकी इण्टर कालेज रूपईडीहा तथा एसएसबी चौकी शिवपुरा व रंजीत बोझा का भ्रमण कर मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं तथा क्षेत्र में नेटवर्क की उपलब्धता तथा सीमा क्षेत्र पर सीसीटीवी कैमरों की स्थापना इत्यादि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए मौके पर मौजूद उप जिलाधिकारी नानपारा अजित परेश, पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ. जंग बहादुर यादव, तहसीलदार अमरकान्त वर्मा व अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। एसएसबी चौकियों के निरीक्षण के दौरान जवानों के हौसला अफज़ाई के लिए डीएम व एसएसपी ने मिष्ठान का वितरण किया।
मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने प्राथमिक विद्यालय शिवुपर मोहर्निया के बच्चों से पठन-पाठन की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा शिक्षक की भूमिका निर्वहन करते हुए बच्चों को पढ़ाया तथा 02 बच्चियों रेनू और नन्दनी को कम्बल व स्टेशनरी तथा निरीक्षण के दौरान मौजूद अन्य सभी बच्चों को टाफी व स्टेशनरी का वितरण भी किया। मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान डीएम व एसएसपी ने मतदाताओं से सबसे पहले इस बात की जानकारी प्राप्त की कि किसी को मतदान करने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत तो नहीं है। क्षेत्र में कोई ऐसा व्यक्ति तो नहीं है जो मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश करता हो। लोगों से यह भी अपील की गयी कि निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। क्षेत्र में किसी प्रकार की रिश्वत, शराब या धनराशि के वितरण जैसी कोई बात सामने आये तो सम्बन्धित अधिकारियों को इसकी सूचना अवश्य दें। डीएम व एसएसपी ने मतदाताओं से अपील की कि मतदान हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य है, इसलिए सभी लोग 27 फरवरी 2022 को मतदान करने ज़रूर आएं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






