बहराइच 14 फरवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बलहा, नानपारा व मटेरा के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्रीमती पनवीर सैनी ने जिला कोषागार का भ्रमण कर उम्मीदवारों के निर्वाचन व्यय लेखा रजिस्टर की प्रथम जॉच कार्य का जायज़ा। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति ने व्यय लेखा जॉच के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी प्रदान की तथा बताया कि 19 फरवरी तथा 24 फरवरी 2022 को निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों के निर्वाचन व्यय लेखा रजिस्टर की क्रमशः द्वितीय व तृतीय जॉच की जायेगी। इस अवसर पर व्यय प्रेक्षक के लाइजन आफीसर सहायक अभियन्ता सतीश चन्द्र राघवेंद्रम भी उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






