बहराइच 15 फरवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर निर्वाचन प्रकिया से सम्बन्धित आवश्यक जानकारी प्रदान करते हुए जनपद में विधानसभा निर्वाचन प्रकिया को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए शान्तिपूर्ण निर्वाचन प्रकिया सम्पन्न कराये जाने में सहयोग प्रदान करें।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार घर पर पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध कराया जायेगा। इसके लिए राजनैतिक दल अपने प्रतिनिधि नामित कर सकते है। स्टार प्रचारकों के चुनावी सभाओं आदि के सम्बन्ध में प्रशासन को समय से जानकारी उपलब्ध कराये ताकि अनुमति इत्यादि की कार्यवाही समयान्तर्गत पूरा कराया जा सके। जिलाधिकारी ने यह भी सुझाव दिया कि ईवीएम मशीनों के सेटिंग के समय अपने किसी प्रतिनिधि को नामित कर दें। एआरटीओ कार्यालय में नोडल अधिकारी की तैनाती की जायेगी ताकि प्रत्याशियों को वाहनों के अनुमति प्रदान करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि मतदान प्रकिया को शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए सभी बूथों पर अर्द्वसैनिक बलों की तैनाती की जा रही है। उन्होंने मतदाता जागरूकता के लिए राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपेक्षित सहयोग की भी अपील की। उन्होंने बताया कि 17 से 20 फरवरी 2022 तक केडीसी में मतदान कार्मिकों के द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान राजनैतिक दल के प्रतिनिधि भी उपस्थित रह सकते है। डीएम व एसएसपी द्वारा जनपद में सकुशल निर्वाचन प्रकिया सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में माइक्रो आबजर्वर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट्स की तैनाती, बेव कास्टिंग, फोटो ग्राफी, वीडिया ग्राफी इत्यादि के सम्बन्ध में भी विस्तार से जानकारी दी गयी। बैठक के दौरान राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा निर्वाचन प्रकिया सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में जिला प्रशासन द्वारा की जा रही कार्यवाही पर संतोष व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानन्जय सिंह, ग्रामीण अशोक कुमार, रिटर्निंग आफीसर्स व अन्य सम्बन्धित अधिकारी, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि नन्हे लाल लोधी, अजय गौतम, छोटे लाल गौतम, जफरउल्लाह खां बन्टी, राजेश श्रीवास्तव, डा. अजीम उल्लाह खां सहित अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






