बहराइच 16 फरवरी। जनपद में 12 मार्च 2022 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की भव्य सफलता हेतु कार्यपालक अध्यक्ष, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मंगलवार को बैठक आहूत की गयी। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में मुख्य संरक्षक/मुख्य न्यायाधीश, मा. उच्च न्यायालय, इलाहाबाद व कार्यपालक अध्यक्ष/न्यायाधीश मा. उच्च न्यायालय, इलाहाबाद द्वारा निर्देश दिये गये कि आगामी 12 मार्च 2022 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में विगत 10 जुलाई 2021 को आयोजित हुए लोक अदालत से अधिक संख्या में वादों का निस्तारण कराया जाय। वर्चअल बैठक में प्रभारी जनपद न्यायाधीश/प्रथम अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी, बहराइच, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, बहराइच, एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






