चिलवरिया चीनी मिल ने किया 103 करोड़ का भुगतान
बहराइच। सिम्भावली शुगर्स लि.यूनिट चिलवरिया द्वारा विगत पेराई सत्र 2020-21का सम्पूर्ण गन्ना मूल्य भुगतान बैंकों को भेजा जा चुका है। चीनी मिल ने सत्र खत्म होने से पहले गन्ना किसानों को पुराना बकाया भुगतान कर दिया है। जिससे किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। मुख्य महाप्रबन्धक पी.एन.सिंह ने बताया कि चीनी मिल पर करीब 103 करोड़ रूपये का बकाया था। जिसे किसानों के बैंक खातें में भेज दिया गया है। अब चीनी मिल पर पुराने सत्र का कोई बकाया नहीं है। 17 फरवरी से नए सत्र का भुगतान शुरू कर दिया जायेगा।
रिपोटः-
विनय रस्तोगी
बहराइच।
दिनांकः-16 फरवरी 2022
mo, 9451391555
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






