बहराइच 17 फरवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ई-गवर्नेन्स सेल में स्थापित निर्वाचन कन्ट्रोल रूम/शिकायत प्रकोष्ठ चौबिसों घण्टे (राउण्ड-द-क्लाक) कार्य कर रहा है। निर्वाचन कन्ट्रोल रूम/शिकायत प्रकोष्ठ में स्थापित विधानसभावार दूरभाष नम्बरों यथा बलहा के लिए 05252-236820, नानपारा के लिए 05252-236821, मटेरा के लिए 05252-236819, महसी के लिए 05252-234525, बहराइच के लिए 05252-234526, पयागपुर के लिए 05252-234527 तथा कैसरगंज के लिए स्थापित दूरभाष संख्या 05252-234528 अथवा टोल फ्री नम्बर 05252-232477 पर किसी भी समय निर्वाचन से सम्बन्धित अपनी शिकायत दर्ज करायी जा सकती है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






