बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार विनय रस्तोगी की रिपोर्ट
बहराइच। जानकारी के अनुसार यासर शाह विधायक मटेरा पूर्व मंत्री के निर्देश पर आज समाजवादी पार्टी के बहराइच जिले के कोषाध्यक्ष अब्दुल मन्नान ने मोहल्ला सलारगंज के कार्यालय का उदघाटन किया
जिसमें मो शुऐब खान सभासद प्रतिनिधि, अजीज अंसारी ,सभासद जमील अहमद ,सभासद एहतिशाम मेकरानी ,ताहिर ,लल्लू, सब्बीर अहमद, वकार,ताज मोहम्मद,सोनू वारिस अहद खान ,आमिर, पिप्पी भाई, जिब्राइल भाई, अकील युवा नेता आदि लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






