बहराइच। दूसरी बार सत्ता पर काबिज होने के लिए बहराइच सदर सीट की बीजेपी प्रत्याशी अनुपमा जयसवाल पूरी तरह से डेमेज कंट्रोल करने मे जुटी है , शायद यही कारण है कि हताश और परेशान बीजेपी के किसी कार्यकर्ता को ये नही दिखा कि कैसे बहराइच सदर सीट के प्रचार वाहन पर बीजेपी के झंडे का अपमान किया जा रहा है छपी तस्वीर मे आप साफ देख सकते हैं कि झंडा उलटा लगा हुआ है जोकि दरगाह क्षेत्र में प्रचार कर रही वाहन की है
आपको बता दें कि बहराइच सदर क्षेत्र की नाराज जनता को मनाने के लिए बीजेपी को काफी मेहनत करनी पड़ रही है शायद इसी लिए बीजेपी के झंडे का अपमान दिखाई नहीं दे रहा है.
जानकारी के अनुसार नराज चल रहे स्वर्ण समाज को मनाने में अनुपमा जयसवाल कामयाब हो गई है
सुत्रों के अनुसार बीजेपी प्रत्याशी और स्वर्ण समाज के बीच 17 फरवरी की रात हुई बैठक में सुलह हो चुकी है जोकि सपा के लिए बुरे संकेत है जहाँ एक ओर बीजेपी प्रत्याशी डेमेज कंट्रोल करने में सफल हो रही तो वही दूसरी ओर दलित और मुस्लिम समाज के गठजोड़ के सहारे बसपा प्रत्याशी नईम अहमद खान भी मजबूत हो रहे है और दोनों ही सूरतों में सीधे सीधे सपा का ही नुक्सान होता दिखाई दे रहा है.
आपको बतां दे की बहराइच सदर विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी यासर शाह के समर्थन में बीजेपी से नाराज चल रहे कई समर्थक प्रचार कर रहे हैं
किंतु अगर रूठे हुए लोगों को मनाने में अनुपमा जयसवाल कामयाब रही और मुस्लिम वोटरों को साधने में नईम अहमद खान कामयाब हुए तो एक बार फिर सपा को 286 विधानसभा सीट से हार का मुह देखना पड़ सकता है .
मामला त्रिकोणीय होने के कारण कांग्रेस प्रत्याशी जेपी मिश्रा के साथ साथ अन्य प्रत्याशीयों की चर्चा क्षेत्र में न के बराबर है
ऐसे में 10 फरवरी को ये देखना दिलचस्प होगा कि आखिर बहराइच की जनता ने किस प्रत्याशी पर अपना भरोसा जताया है और कौन सा समीकरण सफल हुआ है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






