बहराइच 19 फरवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाच-2022 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पयागपुर के सामान्य प्रेक्षक मनोज कुमार मणिकराव सूर्यवंशी ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पयागपुर के मतदान केन्द्र गोपारा, कलवी, नैज़ाभार, चरनियाकोट, बसनेहरा, पहलवारा इत्यादि बूथों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए मौके पर मौजूद अधिकारियों मूलभूत सुविधाओं यथा बिजली, पेयजल, रैम्प, शौचालय आदि के माकूल बन्दोबस्त कराये जाने के निर्देश दिये। प्रेक्षक श्री सूर्यवंशी द्वारा बेथ लेबिल अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि शत-प्रतिशत मतदाता पर्ची वितरण के साथ-साथ लोगों को मतदान के लिए जागरूक भी करें। इस अवसर पर प्रेक्षक के लाइज़निंग आफिसर सहायक अभियन्ता जिला पंचायत रवीन्द्र सिंह मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






