पुलिस ने सपा समर्थक को किया गिरफ्तारी, धरने पर बैठे सपाई
महसी(बहराइच)शनिवार को महसी विधानसभा क्षेत्र के सपा प्रत्याशी केके ओझा अपने गांव बूथ अध्यक्ष से मिलने गये थे। लौटते वक्त खालेपुरवा मरवट निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य कौशल किशोर आर्या को हरदी पुलिस हुए अकारण गिरफ्तार कर लिया।सपा प्रत्याशी केके ओझा ने बताया कि थानाध्यक्ष सतेन्द्र बहादुर सिंह अभ्रदता करते हुए फर्जी मुकदमे में जेल भेजने की धमकी दी।इसकी भनक लगते ही सपा समर्थको को लगी तो वह थाना हरदी पहुंच गये।सपा प्रत्याशी केके ओझा ने थानाध्यक्ष से अपने समर्थक को छोड़ने को कहा तो थानाध्यक्ष ने मना कर दिया। इसके साथ ही सपा प्रत्याशी केके ओझा से थानाध्यक्ष से अभ्रदता किया।जिससे आहत हो कर सपा प्रत्याशी केके ओझा ने धरना शुरू कर दिया।जिसकी सूचना मिलने पर सपा समर्थकों का हरदी थाने पर जमावड़ा शुरू हो गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी महसी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।सपा प्रत्याशी के के ओझा ने अपने समर्थक कौशल किशोर आर्या की रिहाई व कार्यकर्ताओं के उत्पादन बंद होने तक की धरना जारी रखने का ऐलान किया।अपर पुलिस पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार के पहुंचने पर मामला शांत हुआ। इसके बाद पुलिस ने कौशल किशोर आर्या को छोड़ दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






