बहराइच 27 फरवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मतदान को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में स्थापित किये गये कमाण्ड सेन्टर का जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने निरीक्षण कर मतदान के साथ-साथ कमाण्ड सेन्टर में मौजूद अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के मतदान को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में स्थापित कमाण्ड सेन्टर में अपर जिलाधिकारी मनोज, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय व अन्य अधिकारियों के साथ मुस्तैद रहकर क्षण-प्रतिक्षण सम्पूर्ण मतदान क्षेत्र से मतदान प्रतिशत तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में सूचनाएं प्राप्त कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






