रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमा से सटे ब्लांक नवाबगंज क्षेत्र में फर्स्ट वोटिंग करने वाले युवा मतदाताओं में काफी उत्साह दिखाई दिया। वहीं इस क्षेत्र के ग्राम पंचायत केवलपुर, रंजीतबोझा, माधौपुर निदौना, शिवपुर मोहनिया आदि मतदाता केन्द्रों पर हजारों मतदाता के नाम सूची में न होने के कारण मतदान स्थल से बिना मतदान किये बैरंग लौटे गये।
फर्स्ट वोटिंग करने वालो में ग्राम पंचायत सुजौली निवासिनी बीए की छात्रा सना खान कहती है कि उन्हें इस दिन का लंबे समय से इंतजार था कि उन्हें ईवीएम क्लिक करने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि लगभग दो वर्ष से स्कूल, कांलेज बन्द चल रहे हैं, जिससे शिक्षा व्यवस्था बिल्कुल चौपट हो चुकी है। बच्चों के जीवन से खिलवाड़ किया गया है। उन्होंने कहा कि जो शिक्षा व्यवस्था पर ध्यान देगा तथा बेरोजगारी को हटाने का वादा करने वाले के पक्ष में मतदान किया है।
ग्राम पंचायत रंजीतबोझा के निजामुद्दीन राई कहते हैं की पहली बार मतदान किया इसकी बेहद खुशी है, विकास के मुद्दे को लेकर ही मतदान किया है, मैंने उसे चुना जिससे हमें क्षेत्र के बहुमुखी विकास की आशा थी। वो कहते हैं कि अब मैं अपने परिवार व अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपनी पसंद का जनप्रतिनिधि चुन सकता हूं, यह अधिकार पाकर मैं बहुत खुश
इसी गांव के मनोज तिवारी का कहना है कि सबसे बड़ी खुशी की बात यह है कि हमें अपनी पसंद का जनप्रतिनिधि चुनने का मौका मिला है।
रुपईडीहा कस्बे के मुस्लिम बांग निवासी सदाब अहमद ने पहली बार मतदान करके काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि जब देश में विकास की योजना बनाने में हमारे प्रतिनिधि के रूप में हमारी राय भी शामिल रहेगी।
सहाबा निवासिनी रिंकी कुमारी वर्मा कहती हैं कि मैंने पहली बार वोट दिया उन्होंने मुक्त शिक्षा उच्च रही उन्होंने कहा कि मौने ऐसे उम्मीदवार को मत किया है जो गांव का विकास सही ढंग से करे व छुट्टा जानवरों से हम गांव वालों को निजात दिला सके।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






