रुपईडीहा बहराइच। नेपाली संसद द्वारा एमसीसी पारित करने के विरोध में आठ अलग-अलग दलों की हड़ताल के कारण रविवार को नेपाल के जिला बांके नेपालगंज में विभिन्न क्षेत्रों में लम्बी दूरी की गाड़ियां व स्थानीय परिवहन सहित आवागमन प्रभावित रहा। नेपाल पुलिस ने बांके जिला में प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में जिला पुलिस कार्यालय नेपालगंज के डीएसपी मधुसूदन न्यौपाने ने बताया कि पांच लोगों को प्रदर्शन करते समय गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के नामों का खुलासा नहीं किया है। छह कम्युनिस्ट पार्टियां और दो संयुक्त मोर्चे के नेत्रविक्रम चन्द, मोहन वैद्य, सिपी गजुरेल, चित्रबहादुर केसी, मोहनविक्रम सिंह, ऋषि कट्टेल,आहुती, कर्णजीत बुढाथोकी के नेतृत्व वाली पार्टी ने सोमवार को नेपाल बंद का आह्वान किया था।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






