रुपईडीहा बहराइच। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत भगवानपुर करिंगा के उप ग्राम प्रहलाद गांव में आज सुबह गैस सिलेंडर से खाना बनाते समय घर व दुकान में अचानक आग लग गई।
जिससे किराना दुकान व घर में रखा किराना स्टोर का सामान व जूता, चप्पल अनाज, कपड़ा,आदि जलकर राख हो गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत भगवानपुर करिंगा के प्रधान प्रतिनिधि तूफान अली ने पत्रकारों को बताया कि मेरे ग्राम पंचायत के प्रहलाद गांव में उमेश पुत्र जियालाल गांव के बाहर फूस के मकान में अपने परिवार सहित रहकर वहीं किराना स्टोर के साथ साथ जूता चप्पल की दुकान चला रहा था। आज सुबह लगभग 11बजे घर की महिलाएं गैस सिलेंडर से खाना बना रही थी तभी अचानक फूस के छप्पर में आग लग गई। देखते ही देखते आग भयंकर रूप धारण कर लिया। घर वालों के हल्ला मचाने पर गांव व आसपास के लोग बुझाने के लिए दौड़े, तब तक दुकान में रखा किराना व जूता चप्पल व घर में रखा अनाज कपड़ा आदि जलाकर राख हो गया। आग इतनी भयंकर थी कि पास में ही बने एक पक्का मकान को भी अपने चपेट में लेने की कोशिश करने लगी। परंतु ग्रामीणों की मदद से कई घंटे मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस अग्निकांड में गृहस्वामी का लगभग 50 हजार रुपए नुकसान होने का अनुमान है। प्रधान प्रतिनिधि तूफान अली ने बताया है कि क्षेत्रीय लेखपाल को इस संबंध में सूचना दे दी गई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






