रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के रुपईडीहा कस्बे में कस्टम कार्यालय के निकट सुलभ शौचालय के पीछे स्थित एक गोदाम में रविवार की रात अज्ञात कारणों से लगी आग से गोदाम में विभिन्न प्रकार के सामान से लदे खड़े 43 ठेला जलाकर राख हो गये। इस अग्निकांड में लगभग 25 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। सूचना पाकर हल्का लेखपाल के साथ नायब तहसीलदार
नानपारा घटना स्थल पर पहुंचकर नुकसान होने का जायजा लिया। बताया जाता है कि रुपईडीहा कस्बे में स्थित कस्टम कार्यालय के निकट सुलभ शौचालय के पीछे एक ठेला खड़ा करने वाला गोदाम बना है, जहां प्रतिदिन कपड़े के ठेले,रिडीमेट ठेले,जूता चप्पल के ठेले व घड़ी, चश्मा, बेल्ट, प्लास्टिक के खिलौने आदि के ठेला किराये पर खड़े होते थे। प्रतिदिन की तरह रविवार को रुपईडीहा बाजार में ठेला लगाने वाले इस्लाम अली, तार बाबू, जिब्राईल, आशिक अली,राम गोपाल, धर्मेंद्र,गगन जायसवाल,अतीक अहमद, अरशद,साहिल हाशमी, मुबारक अली, नियाज़ अली,सानू,रिन्कू,मो0रफी,मो0 हनीफ, अब्दुल कलाम आदि ठेले वाले अपने रेडीमेड कपड़े, जूता चप्पल, घड़ी चश्मा बेल्ट प्लास्टिक खिलौने आदि बाजार में फेरी लगाकर बेचने के बाद रात में सभी 43 ठेला खड़ा कर अपने अपने घर चले गए। तभी रात लगभग 2बजे अज्ञात कारणों से गोदाम में आग लग गई। इस गोदाम में खड़े 43 ठेले मय विभिन्न प्रकार के सामानों सहित जलकर खाक हो गये। इस अग्निकांड में लगभग 25 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है । रात में आग की खबर पाकर रुपईडीहा बीओपी पर तैनात एसएसबी के जवान, पुलिस जवान व स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। रुपईडीहा पुलिस ने नेपालगंज व नानपारा से फायर ब्रिगेड को सूचना दिया। दोनों दमकल पहुंचकर सुबह तक सभी की मदद सेआग बुझवाई। ग्राम सभा केवलपुर के प्रधान हाजी अब्दुल कलीम घटना स्थल पर पहुंचकर ठेलों वालो से बात कर क्षेत्रीय लेखपाल को फोन कर भीषण अग्निकांड से अवगत कराया। सूचना पाकर नायब तहसीलदार व लेखपाल पहुंचकर अग्निकांड में हुए नुकसान का जायज़ा लिया।तथा ठेलेवालों को आश्वासन दिया कि उच्चाधिकारियों से बातचीत कर सहायता प्रदान करने की कोशिश की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि बीते कुछ माह में रुपईडीहा कस्बे में आग लगने की घटनाओं में तेज़ी आयी है। लगभग तीन माह पूर्व शीतला माता मंदिर के बगल में उस्मान की कपड़े की दुकान में आग लगी थी जिसमे लाखों रुपयों का सामान जल गया था । दूसरी घटना में रामलीला चौराहे स्थित गुप्ता आयरन स्टोर में लगी आग को पूरी रात बुझाने में तीस फेरा दमकल गाड़ियों ने लगाकर बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया था। इस अग्निकांड में लगभग करोड़ों रुपए का सामान जल कर खाक हो गया था।
नायब तहसीलदार से ठेले वालों ने अपना दुखड़ा रोते हुए बताया कि साहब आगामी होली पर्व को लेकर किसी तरह हम लोगों ने उधार लेकर सामान खरीदा था । ऐसे में जब उनका सारा माल जलकर खाक हो गया है तो वे अपने परिवार का पेट कैसे पालेंगे। अग्निकांड की खबर सुनकर कस्बे के प्रधान हाहै इस के नगर अध्यक्ष रतन अग्रवाल , विपिन अग्रवाल, हिंदू युवा वाहिनी के अरविंद शुक्ल , कौशलेंद्र पांडेय , आर पी दीक्षित आदि लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर ठेले वालो को हर संभव सहायता करने का वादा किया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






