रुपईडीहा बहराइच। रुपईडीहा के प्राइवेट बस स्टैंड के निकट लगी आरा मशीन में लगे लोहे का साफ्ट चोरी करके ले जाते समय एक चोर को मशीन मालिक ने जनता व पुलिस की सहयोग से साफ्ट सहित गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि रविवार को दोपहर लगभग 2 बजे मो0 जहीर पुत्र मो0 नजीर निवासी प्राइवेट बस स्टैंड के निकट रुपईडीहा बाजार के आरा मशीन से लोहे का साफ्त को चोरी से खोलकर ले जाते समय अभियुक्त कल्लन पुत्र अच्छन निवासी मुस्लिम बाग कस्बा व थाना रुपईडीहा को मशीन मालिक ने जनता व पुलिस के सहयोग से सामान सहित पकड़ लिया। पकड़े गए चोर के विरुद्ध पुलिस ने थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0087/2022 धारा 379,411 भादवि पंजीकृत कर अभि0 को जेल भेज दिया।गिरफ्तारी करने वाली टीम मे हे0का0 वकील सिंह, हे0का0 रवि सिंह व वादी मुकदमा मो0 जहीर पुत्र मो0 नजीर निवासी रुपईडीहा, खलीफुरर्हमान उर्फ बब्बू पुत्र वली उरर्हमान निवासी नाजिर पुरवा थाना को0नगर बहराइच शामिल रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






