बहराइच 26 मार्च। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश पर वाहनों पर बकाया बकाया कर की वसूली हेतु जनपद में 31 मार्च 2022 तक विशेष चेकिंग अभियान संचालित किया जा रहा है। श्री कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश पर परिवहन कार्यालय के प्रवर्तन अधिकारियो द्वारा संचालित किये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अब तक कर बकाया 48 वाहनो का चालान किया गया है साथ ही 17 वाहनो को जनपद के विभिन्न थानो मे बन्द किया गया है।
ए.आर.टी.ओ. श्री कुमार ने बताया कि अधिक से अधिक बकाया वसूली करने एवं राजस्व लक्ष्य की शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 27 मार्च 2022 को पड़ने वाले रविवार को भी अन्य दिनों की भांति कार्यालय खुला रहेगा तथा कार्यालय के प्रवर्तन अधिकारियो द्वारा कर बकाया वाहनों की चेकिंग का अभियान भी संचालित रहेगा। उन्होंने बताया कि रविवार को कार्यालय के समस्त कर्मचारी व डी.बी.ए. कार्यालय में उपस्थित रहकर राजस्व वसूली के साथ-साथ पंजीयन एवं प्रवर्तन सम्बन्धित कार्यों का निष्पादन करेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






