भारत के हरियाणा स्पोर्ट्स क्लब व नेपाल पुलिस क्लब के बीच 28 मार्च को फाइनल महिला कप खेला जाएगा
रुपईडीहा बहराइच। नेपाल के बांके जिला के नेपालगंज में स्थित रंगशाला के कवर्ड हाल में आयोजित सागरमाथा सीमेंट प्रधानमंत्री महिला वॉलीबॉल कप प्रतियोगिता में रविवार को खेल गये सेमीफाइनल खेले में हरियाणा स्पोर्ट्स क्लब टीम विजय रही।
भारत की हरियाणा स्पोर्ट्स क्लब व नेपाल पुलिस क्लब फाइनल में पहुंच गयी। रविवार को खेले गए सेमीफाइनल में न्यू स्पोर्ट एकेडमी नेपाल को 3-1 के सीधे सेटों में हराकर फाइनल में जगह बना ली।
शुरू के दो सेट हरियाणा स्पोर्ट्स क्लब ने 25-17 व 25- 15 से जितने के बाद तीसरे सेट में वापसी करते हुए न्यू डायमंड ने 25-23 से जीत दर्ज की।
परन्तु चौथे सेट में 25-16से जीतते हुए हरियाणा स्पोर्ट्स क्लब फाइनल में प्रवेश कर गयी।
इसी प्रकार दूसरे सेमीफाइनल में खेल गये खेल नेपाल पुलिस क्लब व नेपाल सेना की त्रिभवन आर्मी क्लब को 3-0 ने सीधे सेट में पराजित करके फाइनल में प्रवेश कर गयी।
पहले सेट में पुलिस क्लब ने सरल रूप में 25-18 ने जीते कर भी दूसरे व तीसरे सेट में अच्छा प्रदर्शन किया था। दूसरे सेट नेपाल पुलिस क्लब ने 25 -23 व तीसरे सेट 28-26 से जीत लिया। इस वालीबॉल प्रतियोगिता फाइनल मुकाबला 28 मार्च को नेपाल पुलिस क्लब व भारत के हरियाणा स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला जाएगा।
इस अवसर पर बांके जिला के विधायक कृष्ण के सी नमूना, नेपाल आर्मी के कर्नल जनमत कार्की, जिलाधिकारी बांके सूर्य बहादुर खत्री, डीएसपी मधुसूदन न्यौपाने, प्रसिद्धि उद्योगपति प्रदीप छाजेड़,टीएस ठाकुरी सहित भारी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






