रूपईडीहा बहराइच। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बरगदहा के उप ग्राम चिलबिला में बीती रात घर के फूस के छप्पर में अचानक आग लग गई। जिसमें दो घर जलकर राख हो गए। देखते ही देखते आग बेकाबू हो गई।
हाहाकार मच गया तभी आसपास व मोहल्ले के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान घर में रखा गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। चिलबिला गांव के झल्ले पुत्र मोती और उषा पत्नी कल्लू के परिवार के सदस्य घर के अंदर लेटे थे। रात में उनके घर के छप्पर में आग लग गई।
लपटें उठने पर परिजनों ने शोर मचाया तो मोहल्ले के लोग वहां एकत्र हो गए। करीब कई घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया ।
इस दौरान घर में रखा 80 हजार रुपए नगदी सहित टेलीविजन, कपड़ा, बर्तन,राशन सहित सारा सामान जल कर राख हो गया। इस संबंध में प्रधान अंसार अहमद ने बताया कि इस भीषण अग्निकांड में ग्रामीण झल्ले, कल्लू पुत्रगण मोती का काफी नुकसान हुआ है इन लोगों की मदद के लिए हल्का लेखपाल भज्जू राम को सूचना दिया गया था सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचे लेखपाल ने इस अग्निकांड में जो छति हुई है उसका आकलन करके अपनी रिपोर्ट तहसीलदार नानपारा को दें दी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






