भारत नेपाल सीमा पर विभिन्न प्रकार के प्रतिबंधित सामानों की बड़े पैमाने पर तस्करी की जा रही है
रुपईडीहा बहराइच। नेपालगंज जिला बांके पुलिस ने बिना कस्टम शुल्क अदा किए अवैध तरीके से रुपईडीहा से तस्करी कर ले जाई गयी चीनी की एक बड़ी खेप को बरामद किया है। नेपालगंज नगर पुलिस कार्यालय के कार्यवाहक प्रभारी माधव रिजाल ने पत्रकारों को बताया कि नेपालगंज उप महानगर पालिका में 21 क्विंटल चीनी बरामद की गई है। उन्होंने ने यह भी बताया कि 50 किलो की बोरियों में भरकर अवैध तरीके से सीमा पार कर बिना कस्टम शुल्क अदा किए हुए भारतीय क्षेत्र रुपईडीहा से चीनी लाई गई थी जिसे पकड़ कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए सीमा शुल्क कार्यालय नेपालगंज को सौंप दिया गया। इससे पहले भी नेपाली पुलिस ने बिना कस्टम ड्यूटी अदा किए भारी मात्रा में चीनी बरामद किया था।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






