रुपईडीहा बहराइच। स्थानीय पुलिस व सीमा पर तैनात एसएसबी की संयुक्त टीम ने बीती रात गश्त के दौरान सीमा पर एक स्मैक तस्कर को 112 ग्राम स्मैक व बाइक सहित गिरफ्तार किया गया है। यह तस्कर रुपईडीहा क्षेत्र से स्मैक लेकर बाइक से नेपालगंज जा रहा था। जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत पचास लाख रुपये बतायी जा रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि वरिष्ठ उप निरीक्षक रूदल बहादुर सिंह हेड कांस्टेबल महेश सिंह व कांस्टेबल वीरेंद्र गुप्ता व एसएसबी की संयुक्त टीम ने गुरुवार की रात लगभग 9 बजे स्तम्भ संख्या 651/11 के पास गश्त कर रहे थे तभी एक संदिग्ध व्यक्ति बाइक से नेपाल की ओर जाते दिखाई दिया। जिसे रोक कर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 112 स्मैक बरामद हुई। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान आमिर अली पुत्र मातबर अली
निवासी टंकपसरी जिला बांके राज्य नेपाल के रूप में हुई है। पकड़े गये तस्कर के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






