बहराइच 07 अप्रैल। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 अन्तर्गत उ.प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा पिछड़े वर्ग के भुर्जी जाति एवं परम्परागत स्वरोजगार में रूचि रखने वाले (10 लाभार्थियों) कारीगरों को आधुनिक पॉपकार्न मेकिंग मशीन का वितरण निःशुल्क किया जायेगा। श्री वर्मा ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति जिनकी आयु 18 से 55 वर्ष के मध्य है, निर्धारित प्रपत्र पर अपने आवेदन-पत्र 01 फोटो, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता, राशन कार्ड, पासबुक की छाया प्रति के साथ पूर्ण कर जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, बहराइच जमा कर सकते हैं। आवेदन का प्रारूप उनके कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है तथा योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नं. 05252-297928 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
10 लाथार्थियों को मिलेगी आधुनिक पॉपकार्न मेकिंग मशीन
