बहराइच 07 अप्रैल। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा स्वरोज़गार योजना वित्तीय वर्ष 2022-23 अन्तर्गत न्यूनतम हाईस्कूल उत्तीर्ण युवक/युवतियॉ जिनकी उम्र 01 अप्रैल 2022 को 18 से 40 वर्ष के बीच हो, विभागीय पोर्टल डीआईयूपीएमएसएमई डाट यूपीएसडीसी डाट जीओवी डाट इन पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी के लिए जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र बहराइच से कार्यालय अवधि में सम्पर्क किया जा सकता है।
योजनान्तर्गत सेवा क्षेत्र में रू. 10.00 लाख व उद्योग क्षेत्र के लिए रू. 25.00 लाख तक की परियोजना का प्रस्ताव प्रस्तुत किया जा सकता है। परियोजना लागत का 25 प्रतिशत मार्जिन मनी (अनुदान) लाभार्थी को जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी। आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करते समय शैक्षिक योग्यता एवं आयु के लिए (हाईस्कूल अंक पत्र), आधार कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, सी.ए. द्वारा जारी प्रोजेक्ट रिपोर्ट, रंगीन फोटो, बैंक पासबुक, शपथ पत्र, निवास प्रमाण-पत्र, मोबाइल नम्बर व ई-मेल आई.डी. सम्बन्धित विवरण भरना अनिवार्य होगा। आनलाइन आवेदन करते समय अभ्यर्थी को स्कोर कार्ड अवश्य भरना चाहिए तथा जो सूचना अपेक्षित हो उससे सम्बन्धित दस्तावेज़ अपलोड भी करना होगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






