बहराइच 07 अप्रैल। 13-बहराइच स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र बहराइच/श्रावस्ती के सामान्य निर्वाचन 2022 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से पोलिंग पार्टियों की रवानगी, स्ट्रांग रूम तथा मतगणना हेतु निर्धारित स्थल स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बहराइच का जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने मौके पर मौजूद अपर जिलाधिकारी मनोज, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, अधि.अधि. नगर पालिका परिषद बहराइच दुर्गेश्वर त्रिपाठी, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राकेश कुमार मौर्या, के.डी.सी. के प्राचार्य से जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने बताया कि 13-बहराइच स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र बहराइच/श्रावस्ती हेतु 20 बूथों पर मतदान होगा। डॉ. चन्द्र ने बताया कि निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सभी तैयारियॉ पूर्ण कर ली गयीं हैं। के.डी.सी. प्रांगण से निर्धारित समय पर पोलिंग पार्टियॉ रवाना होगी। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार जनपद में पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






