बहराइच 08 अप्रैल। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 को सकुशल एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराने हेतु कलेक्ट्रेट स्थित ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर कार्यालय, बहराइच में निर्वाचन नियंत्रण कक्ष/कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। ई.डी.एम. कार्यालय में स्थापित निर्वाचन नियंत्रण कक्ष/कन्ट्रोल रूम 08 अप्रैल 2022 से मतगणना की समाप्ति तक क्रियाशील रहेगा। निर्वाचन नियंत्रण कक्ष/कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 05252-232477 है। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि जिला पंचायत राज अधिकारी उमाकान्त पाण्डेय को कन्ट्रोल रूम/शिकायत प्रकोष्ठ का प्रभारी अधिकारी नामित किया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






