बहराइच 09 अप्रैल। मतदान केन्द्रों के भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने विकास खण्ड रिसिया के ग्राम भवनियापुर मटेरा में एक ही परिसर में स्थापित उच्च प्राथमिक विद्यालय, ऑगनबाड़ी केन्द्र, पंचायत भवन का निरीक्षण कर विद्यालय के पठन-पाठन की गुणवत्ता व अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा अष्टमी के उपलक्ष्य में कन्यापूजन कर बालिकाओं को उपहार स्वरूप टिफिन, मिष्ठान तथा नकद धनराशि के रूप में नज़राना पेश किया। जबकि निरीक्षण के समय स्कूल में मौजूद सभी बच्चों को टाफी व गुड का वितरण भी किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापक राबिया बानों, सहायक अध्यापिका हुमैरा खानम, कमलेश कुमारी व दीप्ति यादव मौजूद रहीं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






