रुपईडीहा बहराइच। स्थानीय पुलिस ने 302 जैसे संगीन धाराओं में फरार चल रहे एक वारंटी को उसके घर पर छापा मारकर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । इस संबंध में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी नानपारा डाo जंग बहादुर यादव ने बताया कि माननीय न्यायालय द्वारा जारी वारंट सम्बन्धित मु०न० 94/2022 मुoसंo 05/1997 धारा 302 भादवि थाना रुपईडीहा वारंटी पवन कुमार शर्मा पुत्र उत्तम चन्द्र शर्मा निवासी लक्ष्मनपुर सलारपुर थाना रुपईडीहा काफी दिनों से 302 जैसी धाराओं में फरार चल रहा था। जिसको थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में सोमवार की सुबह लगभग 8,45 बजे पुलिस टीम ने उसके घर पर छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 सन्तोष सिंह, का0 भरत सिंह यादव सहित आदि लोग शामिल रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






