बहराइच । नगरपालिका परिषद बहराइच की अध्यक्ष श्रीमती रुबीना रेहान के वालिद (पिता) मुमताज़ अहमद खां का अभी अभी इन्तिकाल हो गया है। उनकी उम्र लगभग 70 साल थी।
कानपुर के मोहल्ला चमन गंज साकिन मुमताज़ अहमद खां काफी दिनों से बीमार चल रहे थे । उनके इन्तिकाल की खबर बहराइच पहुंचते ही चेयरपर्सन के शौहर पूर्व चेयरमैन हाजी रेहान खाँ के काजी पुरा स्थित आवास पर ताजियत के लिए सोगवारों का पहुंचना शुरू हो गया और सभी ने अपने ग़म का इज़हार करते हुवे मरहूम की मगफिरत के लिये खुदा की बारगाह में दुआ की गौर तलब हो कि दो साल पूर्व इसी रमज़ान उल मुबारक के महीने में चेयरपर्सन की वालिदा (मां ) का भी इन्तिकाल हो गया था।
पूर्व चेयरमैन हाजी रेहान अपने ससुर की तदफीन (मिट्टी ) में शामिल होने के लिये चेयरपर्सन रुबीना रेहान और बच्चों के साथ कानपुर के लिये रवाना हो गये हैं मरहूम की मिट्टी बाद नमाज़ जोहर होना बताया जाता है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






