बहराइच 12 अपै्रल। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय द्वारा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 14 मई 2022 की तैयारियों की समीक्षा के लिए समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेटगण की बैढ़क आहूत की गयी। समस्त विद्वान मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया कि अधिकाधिक संख्या में वादों को चिन्हित कर उनका निस्तारण आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में किया जाये। इसके अतिरिक्त चिन्हित वादों में अभी से नोटिस जारी करना प्रारम्भ कर दें, जिससे कि पक्षकारों को उनका मुकदमा राष्ट्रीय लोक अदालत में नियत किये जाने के सम्बन्ध में पहले से ही सूचना रहे। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच द्वारा यह बताया गया कि समस्त अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखे कि लोक अदालत में कोविड से बचाव हेतु सोशल डिस्टेस्टिंग का पालन अवश्य कराये।
बैठक में समस्त अधिकारियों से लोक अदालत को सफल बनाने में आ रही बाधाओं के बारे में पूछा गया तथा इस संबंध में उनके सुझाव भी लिये गये। इसके अतिरिक्त सचिव द्वारा जन सामान्य से अपील की है कि वह 14 मई 2022 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक संख्या में वादों को नियत करवाकर सुलह समझाता के माध्यम से निस्तारित करवाये और उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठाये। बैठक में सिविल जज (प्र०ख०)/ए०सी०जे०एम० बहराइच, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, बहराइच, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच, न्यायिक मजिस्ट्रेटगण, न्यायिक मजिस्ट्रेट सिविल जज (अ०ख०/एफ०टी०सी० बहराइच उपस्थिति रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






