बहराइच 13 अप्रैल। केन्द्रीय राज्यमंत्री मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय भारत सरकार डॉ. संजीव कुमार बालियान संशोधित कार्यक्रम के अनुसार 14 अप्रैल 2022 को पूर्वान्ह 10ः00 बजे अम्बेडकर पार्क पहुॅचकर डॉ. भीम राव अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे तदोपरान्त पूर्वान्ह 10ः30 बजे कलेक्ट्रेट में आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन, पूर्वान्ह 11ः00 बजे से मध्यान्ह 12ः00 बजे तक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों तथा मध्यान्ह 12ः00 बजे से डेवलपमेन्ट पार्टनर व एनजीओ के साथ बैठक करेंगे तथा 11 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र का वितरण करेंगे।
मा. मंत्री डॉ. बालियान अपरान्ह 01ः00 बजे से 01ः30 बजे तक कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस-वार्ता करेंगे। डॉ. बालियान का अपरान्ह 02ः30 बजे से 03ः30 बजे तक का समय आरक्षित है। मा. मंत्री डॉ. बालियान अपरान्ह 03ः30 बजे बी-2 बाज़ार का भ्रमण, महाराजा सुहेलदेव स्मारक स्थल का स्थलीय भ्रमण, जिला चिकित्सालय एवं आशा वेटिंग रूम व आक्सीजन प्लान्ट का भ्रमण कर सॉय 05ः30 बजे निरीक्षण भवन लो.नि.वि. बहराइच पहुॅच कर विश्राम करेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






