बहराइच 15 अप्रैल। जनपद के उद्यमियों, व्यापारियों एवं निर्यातकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से बुधवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न हुई। डीएम डॉ. चन्द्र ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनपद के उद्यमियों, व्यापारियों एवं निर्यातकों से सम्बन्धित जो भी समस्याएं आये उनका निस्तारण समय से किया जाय।
बैठक के दौरान औद्योगिक इकाईयों हेतु पृथक विद्युत फीडर की स्थापना के सम्बन्ध में एक अर्से से लम्बित प्रकरण के सम्बन्ध में अधि.अभि. विद्युत द्वारा बताया गया कि तहसील सदर प्रशासन द्वारा ज़मीन का चिन्हांकन कर आवंटन की कार्यवाही प्रगति पर है तथा भारत सरकार की रिवैम्प योजना अन्तर्गत विद्युत फीडर स्थापना के प्रस्ताव को शामिल कर लिया गया है। इस जानकारी पर बैठक में मौजूद सभी उद्यमियों एवं व्यापारियों द्वारा उप जिलाधिकारी सदर के प्रयासों की सराहना की गयी।
मेसर्स सूरजमल अनिल कुमार के मण्डी शुल्क छूट से सम्बन्धित प्रकरण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि शासन को पुनः स्मरण पत्र भिजवाया जाय। औद्योगिक व्यापारिक सुरक्षा फोरम अन्तर्गत शुभम केडिया से सम्बन्धित प्रकरण पर सुनवाई के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी से शीघ्र ही अपेक्षित कार्यवाही की अपेक्षा की गयी। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री रोज़गार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोज़गार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना की प्रगति की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रगति में अपेक्षित सुधार लाया जाय।
बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग मोहन कुमार शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आई.ए.एस. व न्यायिक के सुभाष सिंह धामी, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, अधि. अभि. विद्युत व लो.नि.वि. सहित अन्य अधिकारी, उद्यमी अशोक मातनहेलिया व दीपक सोनी सहित अन्य उद्यमी, व्यापारी एवं निर्यातक मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






