रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों में हनुमान जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर रुपईडीहा कस्बे के हनुमानगढ़ी मंदिर,श्री राम जानकी मंदिर व बालस्वरूप हनुमान मंदिर पर हनुमान जयंती पर लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। वहीं दूसरी ओर नेपालगंज में हनुमान जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। बांके जिले के नेपालगंज शहर में कई स्थानों पर हनुमान जयंती का आयोजन किया गया। भव्य कार्यक्रम नेपालगंज के श्री सुंदरकांड मित्र मंडल द्वारा हनुमत गौशाला में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। 14 अप्रैल को अखंड रामायण पाठ अष्टयाम संकीर्तन व निशान पूजन किया गया। यह कार्यक्रम सुबह 10 प्रारंभ हो गया। 15 अप्रैल को बाबा जी का रात्रि जागरण व भव्य झांकी सजाई गई। इस अवसर पर ग्वालियर की वैष्णवी शर्मा व कानपुर के सुरजीत अलबेला ने हनुमान जी का गुणानुवाद किया। इस अवसर पर भारी संख्या में हनुमान भक्त मौजूद रहे। 16 अप्रैल को बालाजी की भव्य शोभायात्रा नेपालगंज के गौशाला से निकाली गई। यह शोभायात्रा रुपईडीहा कस्बे तक पहुंची। इस शोभा यात्रा नेपालगंज की हनुमत गौशाला से हनुमान गढ़ी, पुष्प लाल चौक, धम्बोझी चौक, न्यू रोड, सदार लाइन, त्रिभुवन चौक होते हुए बीपी चौक से हनुमत गौशाला पर विसर्जित हुई। गौशाला के प्रमुख संरक्षक ब्रह्मलीन श्री 1008 नागा बाबा थे। वर्तमान संरक्षक महंत प्रेम गिरी जी हैं। शनिवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सिद्धनाथ मंदिर बहराइच के महामंडलेश्वर रवि गिरी महाराज जी मौजूद रहे। सुंदरकांड मित्र मंडल के अध्यक्ष विनोद कुमार राठी ने बताया कि यह गौशाला जूना अखाड़ा से सम्बद्ध है। 30 वर्षों से हनुमान जयंती मना रहे हैं। उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया 8 वर्षों से यह कार्यक्रम हनुमत गौशाला में संपन्न हो रहा है। प्रत्येक शनिवार व मंगलवार को हमारा सुंदरकांड मित्र मंडल सुंदर काण्ड का नियमित पाठ करता है। इस आयोजन में विशेष सहयोग उद्योगपति प्रदीप छाजेड़, कोषाध्यक्ष भागीरथ मूंदड़ा, राजकुमार सिंगी व सुरेश कुमार गोयल आदि का रहा है। नेपालगंज के गौशाला में पूरे दिन भंडारे का कार्यक्रम चलता रहा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






