मधेश मीडिया मिशन नेपाल शाखा बांके ने 4 स्वo पत्रकारों का सम्मान किया गया
रुपईडीहा बहराइच। बांके जिले के नेपालगंज शहर में मधेश मीडिया मिशन नेपाल की जिला बांके शाखा ने जिला समन्वयक समिति के सभागार में अपना 65वां स्थापना दिवस मनाया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध उद्योगपति प्रदीप छाजेड़ ने दीप जलाकर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम का सफल संचालन औधी भाषा में संध्या शर्मा ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मीडिया सेंटर के वरिष्ठ पत्रकार आरिफ अंसारी ने अपने विचार व्यक्त किए। सच्चिदानन्द चैबे ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। कवि श्याम नंदन सिंह ने औधी भाषा में गीत प्रस्तुत करते हुए वासुरी वादन कर लोगों की खूब वहवाही लूटी। विजय कुमार वर्मा, हिमांशू यादव, औधी सांस्कृतिक प्रतिष्ठान के अध्यक्ष विष्णुलाल कुमाल आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने औधी पत्रकारिता लुप्तप्राय होने पर चिंता व्यक्त की। इस कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को तथा सीमावर्ती क्षेत्र रुपईडीहा से पहुंचे वरिष्ठ पत्रकारों में मनीराम शर्मा, रईस अहमद, संजय वर्मा, शेर सिंह कसौधन व अमित कुमार मदेशिया व कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों को दुशाला व केसरिया रंग की टोपी पहनाकर स्वागत किया गया। मधेश मीडिया मिशन बांके के अध्यक्ष राजेश्वर त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए कार्यक्रम में वक्ताओं ने औधी भाषा के पत्रकार पंडित योगेश्वर प्रसाद मिश्र ने सबसे पहले मातभूमि साप्ताहिक का रजिस्ट्रेशन कराया था। इसी प्रकार स्व. राम गोपाल वैश्य ने लोकमत साप्ताहिक नाम की पत्रिका प्रकाशित किया, बाद में उन्होंने शंखनाद साप्ताहिक प्रकाशित किया जिसका इतिहास रहा है। स्व० पत्रकार राधेश्याम शर्मा ने आर्दश मच्च साप्ताहिक प्रकाशित कराया, प्रेस स्वतंत्रता सेनानी पन्नालाल गुप्ता चाचा जी ने किरण साप्ताहिक पत्रिका प्रकाशित करके प्रजातंत्र का बिगुल बजा दिया। इस योगदान की प्रशंसा की। वक्ताओं ने बताया कि बांके जिला प्रशासन में इन पत्रकारों के योगदान व में मौजूद है। गणमान्य अतिथियो को स्मृति पत्र भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में लोग शामिल रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






