बहराइच 18 अप्रैल। मा. राज्य मंत्री नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोज़गार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग, उत्तर प्रदेश श्री राकेश राठौर ‘‘गुरू’’ जी ने रविवार को जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोक निर्माण विभाग निरीक्षण भवन में नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, अधि.अधि. न.पा.परि. बहराइच दुर्गेश्वर त्रिपाठी व रिसिया के शैलेन्द्र कुमार मिश्रा, परियोजना अधिकारी डूडा संजय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधान आवास योजना (शहरी), नगर निकायों में साफ-सफाई व्यवस्था, स्वच्छता सर्वेक्षण तथा जल निकासी व्यवस्था की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बैठक के दौरान प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की समीक्षा के दौरान पी.ओ. डूडा संजय कुमार सिंह ने बताया कि नगर पालिका परिषद बहराइच एवं नानपारा तथा नगर पंचायत जरवल, रिसिया व पयागपुर हेतु प्राप्त लक्ष्य 8831 के सापेक्ष 6258 आनलाइन आवेदन प्राप्त हुए है। जिसके सापेक्ष बैंकों द्वारा 5874 आवेदन-पत्र स्वीकृत किये गये हैं। जबकि 5645 लोगों को वितरण की कार्यवाही की जा चुकी है।
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की समीक्षा के दौरान पी.ओ. डूडा श्री सिंह ने बताया कि वर्ष 2021-22 में वार्षिक लक्ष्य 3269 के सापेक्ष शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित की गयी है। श्री सिंह ने यह भी बताया कि एर्फाेडेबल हाऊसिंग इन पार्टनरशिप (ए.एच.पी.) के अन्तर्गत जनपद बहराइच में 250 का लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिसका आवेदन फार्म एच.डी.एफ.सी. बैंक बहराइच द्वारा वितरित किया गया है जिसके अन्तर्गत कुल 144 आवेदन फार्म प्राप्त हुए, जिसका सत्यापन कर पात्र लाभार्थियों की सूची आवास विकास परिषद को उपलब्ध करा दी गयी है। मा. राज्य मंत्री श्री राठौर ने निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत अधिक से अधिक पात्र लोगों का चयन कर उन्हें लाभान्वित किया जाय। उन्होंने नगरीय निकायों को निर्देश दिया कि नगरीय क्षेत्रों में बेहतर जल निकासी हेतु सी एण्ड डीएस के माध्यम से कार्ययोजना तैयार करें। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, अधि.अधि. न.पा.परि. बहराइच दुर्गेश्वर त्रिपाठी व रिसिया के शैलेन्द्र कुमार मिश्रा, परियोजना अधिकारी डूडा संजय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






