बहराइच 18 अप्रैल। ‘‘सुरक्षित यात्रा-सुरक्षित जीवन’’ के संकल्प के साथ 18 अप्रैल से 24 अप्रैल 2022 तक आयोजित होने वाले चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह के शुभारम्भ अवसर पर विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी व जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर से जागरूकता वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन ओ.पी. सिंह व प्रशासन के राजीव कुमार सहित अन्य स्टेक होल्डर्स विभागों के अधिकारी व गैर सरकारी संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
रवाना किये गये जागरूकता वाहनों द्वारा नगर के मुख्य चौराहों व प्रमुख स्थानों पर आमजन को यातायात नियमों का पालन करने यथा वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करने, सीट बेल्ट का सदैव प्रयोग करने, बिना लाइसेंस के वाहन न चलाने, दोपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, ओवरलोडिंग न करने, वैध प्रपत्रों के साथ वाहन चलाने, निर्धारित सीमा से अधिक गति से वाहन न चलाने, पार्किंग के नियमों का पालन करने, आवश्यकतानुसार इंडीकेटर्स का प्रयोग करने तथा अपनी लेन में ही वाहन चलाने इत्यादि के बारे में लोगों को जागरूक किया जायेगा।
सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी व जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने आमजन से अपील की कि यात्रा के दौरान यातायात के नियमों का पालन करने तथा छोटी-मोटी सावधानियॉ बरतने से हम स्वयं के साथ साथ दूसरों को भी सुरक्षित कर सकते हैं। विधायक व डीएम ने लागों से अपील की कि दो पहिया वाहन का संचालन करते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट का प्रयोग करें, ओवर स्पीडिंग न करें, किसी प्रकार के स्टन्ट से बचे तथा यातायात संकेतांकों का स्वयं पालन अवश्य करें तथा दूसरे लोगों को भी यातायात नियमों के बारे में जागरूक करें और पालन करने के लिए प्रेरित भी करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






