बहराइच 18 अप्रैल। वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति ने बताया कि प्रधान महालेखाकार कार्यालय के निरीक्षण दल द्वारा सामान्य भविष निधि डेबिट बाउचरों/क्रेडिट शिडयूल, ए.सी./डी.सी. बिल्स, ऋण सहायक (जीआईए) सम्बन्धी उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रधान महालेखाकार कार्यालय को प्रेषित करने, अन्तिम भुगतान प्रकरण/मिलान प्रकरणों सम्बन्धी अद्यतन जानकारी, अनपोस्टेड आइटमों एवं अग्रिम के लेखा के सम्बन्ध में चर्चा किये जाने के उद्देश्य से 20 अप्रैल 2022 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से जिला कोषागार बहराइच में आहरण-वितरण अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गयी है। श्री प्रजापति ने सभी सम्बन्धित से ससमय बैठक में प्रतिभाग करने की अपेक्षा की है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






