बहराइच 21 अप्रैल। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की समीक्षा हेतु गत दिवस में देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने बैक प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि समस्त बैंक निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत ऋण वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित करें। डीएम ने बैंकों को सचेत किया कि प्रेषित ऋण आवेदन पत्रों की स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही में अनावश्यक विलम्ब न करें अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
बैठक के दौरान निकायवार समीक्षा के दौरान परियोजना अधिकारी डूडा संजय सिंह द्वारा बताया गया कि नगर पालिका परिषद बहराइच अन्तर्गत द्वितीय ऋण हेतु प्राप्त 209 आनलाइन आवेदन पत्रों के सापेक्ष बैंकों द्वारा स्वीकृत 143 आवेदन-पत्रों के सापेक्ष 111 को वितरण की कार्यवाही की गयी है। जबकि न.पा.परि. नानपारा अन्तर्गत द्वितीय ऋण हेतु प्राप्त 16 आनलाइन आवेदन पत्रों के सापेक्ष बैंकों द्वारा स्वीकृत 10 आवेदन-पत्रों के सापेक्ष 04 को वितरण की कार्यवाही की गयी है। नगर पंचायत रिसिया में प्राप्त 10 आनलाइन आवेदन पत्रों के सापेक्ष बैंकों द्वारा स्वीकृत 03 आवेदन-पत्रों के सापेक्ष 02 को वितरण की कार्यवाही की गयी है। इसके अलावा न.पं. जरवल में प्राप्त 11 आवेदन पत्रों के सापेक्ष बैंकों द्वारा स्वीकृत 03 तथा पयागपुर में प्राप्त 06 आवेदन पत्रों के सापेक्ष बैंकों द्वारा स्वीकृत 02 के सापेक्ष वितरण शून्य है। पीओ डूडा श्री सिंह ने यह भी बताया कि न.पा.परि. बहराइच अन्तर्गत 21 तथा नानपारा में 06 आवेदन-पत्र बैंकों द्वारा वापस किये गये हैं।
डीएम डॉ. चन्द्र ने बैंकों को निर्देश दिया कि किसी भी निकाय में वितरण की स्थिति शून्य नहीं रहनी चाहिए। बैंकों द्वारा स्वीकृति के सापेक्ष शत-प्रतिशत वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जजाये तथा बैंकों को चाहिए कि ऋण आवेदन-पत्रों पर सहानुभूति विचार करें और अधिक से अधिक लाभार्थियों के ऋण आवेदन-पत्रों को स्वीकृति प्रदान की जाय ताकि अधिक से अधिक लोगों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से आचछादित किया जा सके। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज, लीड बैंक प्रबन्धक अमित गौरव, अधि.अधि. नगर पालिका परिषद बहराइच दुर्गेश्वर त्रिपाठी व रिसिया के शैलेन्द्र मिश्रा सहित अन्य बैंकों के प्रबन्धकगण मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






