गेहूं काटने के लिए यह किसान जा रहा था अपने खेत
घर वालों का रो रो कर बुरा हाल
रुपईडीहा बहराइच। थाने से मात्र डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित पचपकरी गांव हाईवे पर भीषण कार दुघर्टना में एक 65 वर्षीय किसान की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना स्थल पहुंचे घर वालो का रो रो कर बुरा हाल है। दुर्घटना की खबर मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार त्रिपाठी व हल्का इंचार्ज प्रेमचंद यादव सहित भारी संख्या में पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया। बताया जाता है कि शुक्रवार को सुबह लगभग 7,15 बजे पप्पू पुत्र प्यारे लाल निवासी बाबागंज एक कार संख्या यूपी 51ए ई 0445 से बाबागंज के ही निवासी छोटू गुप्ता पुत्र राकेश कुमार गुप्ता को कार सिखा रहा था तभी रुपईडीहा से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित चकिया रोड से एसएसबी कैम्प पचपकरी गांव जाने वाली हाईवे मार्ग के लगभग 500 मीटर दूरी पर 65 वर्षीय किसान भगवान दीन शर्मा पुत्र स्व सन्तराम शर्मा निवासी पचपकरी अपने खेत में गेहूं काटने के लिए जा रहे थे। तभी उक्त कार चालक ने सामने से जबरदस्त ठोकर मार दिया, ठोकर लगते ही वह फुटबॉल की तरह हवा में उड़ कर कार के अगले शीशे में टकराते हुए सड़क पर जा गिरा, जिससे उसका सर फट गया, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना स्थल पर काफी खून बह गया। मौके पर भारी संख्या में मौजूद कई गांवों ग्रामीणों ने कार सिखने वाले चालक छोटू गुप्ता व कार सिखाने वाले उसके गुरु पप्पू को जान से मारने की कोशिश की परंतु पुलिस फोर्स व एसएसबी के जवानों ने उन दोनों को किसी तरह बचा लिया। दुर्घटना के बाद कार सड़क से कई मीटर नीचे चली गई। घटना की खबर आसपास के गांव के ग्रामीणों को लगते ही भारी संख्या में लोग घटना स्थल पर देखने पहुंच गये। घटना के संबंध में जब हल्का इंचार्ज प्रेमचंद यादव से पूछा तो उन्होंने बताया कि कार व कार चलाने वाले चालक व उसके गुरु को हिरासत में ले लिया गया है। समाचार लिखे जाने तक आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






