रुपईडीहा बहराइच। स्थानीय थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव में घर के बाहर विधायक निधि से लगे सार्वजनिक नल को खोलने आये लोगों को रोकना मुहल्ले वासियों को महंगा पड़ गया। जिसमें दबंगो ने घर में घुस कर खूब ताण्डव मचाया और जमकर मारपीट की। जिसमें दो लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घायलों में एक व्यक्ति को गम्भीर देखते हुये उसे बेहोशी के हालत में जरिये एम्बुलेंस सर्व प्रथम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरदा पहुंचाया। जहाँ चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है। पीड़ित घायल प्रमुख व संगम दोनों सगे भाई हैं। संगम अपने भाई प्रमुख को बचाने के प्रयास में दबंगों के हमले में घायल हो गया। पीड़ित के पिता शिवचरन के द्वारा रुपईडीहा थाने में 6 लोगों को नामजद व 1 व्यक्ति नाम पता अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव निवासी पप्पल नामक व्यक्ति के दरवाजे पर सरकारी नल लगा हुआ है। मंगलवार को दोपहर समय करीब 12:00 बजे गांव का ही ननकऊ पुत्र सुखराज अपने एक अन्य साथी के साथ आया और नल को ले जाने के लिये खोलने लगा। जिस पर प्रमुख पुत्र शिवचरन के विरोध करने पर ननकऊ के द्वारा फोन पर लगभग आधा दर्ज़न लोग लाठी डंडे लेकर आ धमके और मारपीट करने लगे। जिससे जान बचा कर पीड़ित प्रमुख घर में घुस गया लेकिन दबंग भी घर मे घुस कर खूब ताडव मचाते हुये जमकर मार पीट की। बीच बचाव करने आए भाई संगम को भी चोटें आई है। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। इस संबंध में जब थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार त्रिपाठी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि नल को लेकर मारपीट तो हुई है। अभी प्रार्थना पत्र नहीं मिला है, प्रार्थना पत्र मिलने पर विधिक कार्यवाही की जायेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






