रुपईडीहा बहराइच। स्थानीय थाना क्षेत्र से अपहृत नाबालिग लड़की को ढ़ाई माह से अधिक बीत जाने के बाद भी बरामदगी न होना पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान लग रहा है। नामजद रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी अभी तक अपहृता बालिका बरामद नहीं हो सकी। और न अन्य दो नामजद अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी हो पाई है। पीड़ित परिजन संबंधित अधिकारियों की चौखट के चक्कर लगाते लगाते निराश परेशान हो चुके हैं। रुपईडीहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत रंजीतबोझा गांव निवासिनी श्री मती वारसुन पत्नी अकराम खान ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बहराइच को दिए गये प्रार्थना पत्र में बताया है कि 3 फरवरी 2022 को मौसम खराब व बरसात होने के कारण हम भी अपने परिवार के साथ घर पर ही थे। रात में लगभग 8 बजे उसकी नाबालिग पुत्री को मेरे गांव के ही 3 लोग मिलकर एक गाड़ी में बैठा कर अपराहण कर ले गये। जो आज तक फरार है। जबकि उसका बड़ा भाई और पिता धमकी देते हैं कि मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे। क्योंकि हम लोग इस मामले में पैसा खर्च कर रहे हैं।
इससे पहले इसी नाबालिग लड़की को रंजीतबोझा गांव का दूसरे समुदाय का अमित कुमार पुत्र कधाई लाल ने बहलाफुसला कर भगा ले गया था। जब पीड़ित पिता अकराम खान ने प्रार्थना पत्र दिया तो पुलिस ने कुछ दिनों बाद अभियुक्त अमित कुमार व नाबालिग लड़की को एक साथ बरामद कर थाने ले आये। नाबालिग लड़की की डाक्टरी परीक्षण कराकर पुलिस ने अदालत में पेश किया। जहां लड़की नाबालिग होने के कारण उसके माता पिता को सौंप दिया गया। सूत्र बताते हैं कि नाबालिग लड़की भगाने वाले अमित कुमार पुत्र कधाई लाल निवासी रंजीतबोझा के विरुद्ध धारा 363 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया,और गिरफ्तारी न दिखा कर अभियुक्त अमित कुमार को दो तीन दिन तक थाने बैठाये रखा,बाद में उससे मोटी रकम लेकर थाने से ही छोड़ दिया।
अभियुक्त अमित कुमार पुत्र कधाई लाल निवासी रंजीतबोझा का इतना हौसला बढ़ गया कि दूसरी बार 3 फरवरी 2022 को अपने भाई व पिता की मदद से उक्त अकरम खान की नाबालिग लड़की को एक चार पहिया वाहन से उसके घर के पास से अपहरण कर ले गये। नाबालिग लड़की की पीड़ित मां ने इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बहराइच को प्रार्थना पत्र दिया है। परन्तु ढ़ाई माह से अधिक बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस ने न तो उक्त नाबालिग लड़की को बरामद नहीं कर सकी है,न ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर सकी है। थक हार कर पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री पोटेल पर अपना मामला दर्ज कराया है। जिसमें अपनी नाबालिग लड़की बरामद करवाने तथा अभियुक्तों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






