बहराइच 28 अप्रैल। राष्ट्रीय लोक अदालत की भव्य सफलता सुनिश्चित किये जाने हेतु सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच द्वारा अजय कुमार श्रीवास्तव, मा. पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, बहराइच की अध्यक्षता में बीमा कम्पनी के अधिकारीगण, उनके विद्वान अधिवक्तागण तथा याचीगण के साथ मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, गेंदघर बहराइच में दूसरी प्री-ट्रायल बैठक की गयी। मा. पीठासीन अधिकारी को बीमा कम्पनियों के पैनल अधिवक्तागण द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा सुलह धनराशि अंकित करते हुए सूची बीमा कम्पनी को विचार हेतु प्रस्तुत किया जा चुका है।
मा. पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण द्वारा समस्त बीमा कम्पनी को निर्देशित किया गया कि उनके पैनल अधिवक्ता द्वारा पक्षकारों के मध्य सुलहवार्ता में निर्धारित क्षतिपूर्ति धनराशि अंकित करते हुए प्रेषित सूची पर स्वीकृति प्राप्त करने हेतु तत्काल आवश्यक कार्यवाही करे तथा अग्रिम तिथि पर उस सूची के साथ बैठक में उपस्थित हो जिनमें स्वीकृति मिल गयी हो तथा जिनमें स्वीकृति नहीं मिली हो, उनके कारण का उल्लेख करें, जिससे कि अगली सुलहवार्ता में उन बिन्दुओं पर पुनः विचार किया जा सके। इस बैठक में अधिवक्ताओं से लोक अदालत को सफल बनाने में आ रही बाधाओं के बारे में पूछा गया तथा इस संबंध में उनके सुझाव भी लिये गये।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






