बहराइच 28 अप्रैल। जिले के बे-सहारा व बे-ज़ुबान गोवंशों के लिए जिलाधिकारी डॉ. दिनेेश चन्द्र द्वारा भूसादान की अपील का जादू लोगों के सर चढ़ कर बोलने लगा है। देखने से तो यही लगता है कि शायद अटखेलियॉ करती नदियों, सुरम्य वनों और दुर्लभ वन्य जीवों के लिए विश्व विख्यात ग्रीन सिटी बहराइच के नागरिक किसी पहल की राह देख रहे थे। पवित्र माह रमज़ान, अक्षय तृतीया व ईद के अवसर पर लोगों से दान व ज़कात के रूप में भूसा दान करने की डीएम डॉ. चन्द्र की एक अपील के पीछे जहॉ एक जिले के कृषकों ने भूसा लदे ट्रैक्टर ट्रालियों का रूख गो-आश्रय स्थलों की ओर मोड़ दिया वहीं दूसरी ओर ऐसे लोग जो किसान नहीं हैं, उन्होंने गोवंशों के लिए भूसे का प्रबन्ध करने हेतु खुले दिल से नकद धनराशि का नज़राना पेश करने के लिए प्रथम पंक्ति में खड़े दिखायी दिये।
बीते बुधवार को जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा जहॉ एक ओर ग्राम प्रधानों से वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से भूसा दान करने की अपील की गयी वहीं दूसरी वॉयस रिकार्डिंग तथा विज्ञप्ति के माध्यम से की गई अपील का त्वरित असर हुआ। अभियान के प्रथम दिन ब्लाक महसी की ग्राम पंचायत रायपुर के ग्राम प्रधान अशोक कुमार मौर्य तथा ब्लाक मिहींपुरवा के ग्राम पंचायत नैनिहा नि. कमलेश कुमार मौर्य ने 50-50 कुण्टल तथा ब्लाक तेजवापुर के ग्राम पंचायत सिंगाही के प्रधान ज़ाकिर अली द्वारा 25 कुण्टल भूसा दान कर इस बात का सन्देश दिया कि गौवंशों केे संरक्षण हेतु यद्यपि सरकार द्वारा आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराये जा रहे हैं परन्तु व्यवस्थाओं को बेहतर से और बेहतर करने में जनपद के नागरिक भी पीछे नहीं रहेंगे।
तहसील बहराइच के ग्राम कटघरी सुग्रीव सिंह नि. विजय प्रताप सिंह रू. तेरह हज़ार, तहसील कैसरगंज के ग्राम बम्भौरा नि. अरूण कुमार श्रीवास्तव व मो. रायपुरा राजा नि. प्रदीप कुमार पाठक द्वारा रू. ग्यारह-ग्यारह हज़ार, मो. बरहियापुरा नि. सुनील कुमार खरे व मो. नाज़िरपुरा नि. हमीदुद्दीन रू. दस-दस हज़ार मो. बख्शीपुरा नि. मुन्ना तिवारी रू. साढ़े आठ हज़ार, मो. सूफीपुरा नि. श्रीमती सत्यवती सिंह व मो. अकबरपुरा नि. अनुग्रह श्रीवास्तव द्वारा रू. आठ-आठ हज़ार, मो. घसियारीपुरा नि. वीरेन्द्र नाथ त्रिपाठी व शिवनगर पुलिस लाइन नि. श्रीमती कुसुम सिंह द्वारा रू. सात-सात हज़ार, तहसील कैसरगंज के ग्राम बेलहरी नि. चन्द्र भूषण सिंह द्वारा रू. पॉच हज़ार तथा तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) के ग्राम गोपिया नि. राम लखन द्वारा रू. डेढ हज़ार कुल रू. एक लाख की धनराशि जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के माध्यम से कलेक्ट्रेट सभागार में भूसा सप्लायर को सौंप दी गयी की जिला प्रशासन के निर्देशानुसार गो-आश्रय स्थलों पर भूसा की आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे।
डीएम डॉ. चन्द्र ने निराश्रित गोवंशों के लिए की गयी मदद के लिए सभी दानवीरों को धन्यवाद ज्ञापित किया। डॉ. चन्द्र ने कहा कि उन्हें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि इस पुण्य कार्य में दूसरे लोग भी इन दानवीरों का अनुसरण कर अपनी सामर्थ के अनुसार गोवंशों के लिए दिल खोलकर दान करेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर जिलाधिकारी मनोज सहिंत अन्य अधिकारी व दानवीर मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






