रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमावर्ती रुपईडीहा थाना क्षेत्र में रमजान के पाक महीने के आखिरी जुमा शुक्रवार को अलविदा की नमाज शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हुई। नमाज के बाद मस्जिदों में मुल्क में अमन चैन की दुआ मांगी गई। रमजान मुबारक माह अलविदा की नमाज को क्षेत्र में सकुशल संपन्न कराने हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार त्रिपाठी अपने पुलिस टीम के साथ जामा मस्जिद के पास मौजूद रहे। इसके साथ ही रुपईडीहा गांव,रंजीतबोझा, सहाबा गांव, करीम गांव सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों की मस्जिदों में अलविदा की नमाज अदा की गयी,इस दौरान पुलिस टीम सुरक्षा व्यवस्था की जायज़ा लेते रही। रुपईडीहा कस्बे की जामा मस्जिद के पेश इमाम हाफिज कसीद अहमद ने अलविदा नमाज के बाद भारी तादाद में आए हुए लोगों से खिताब करते हुए कहा कि रमजान मुबारक के आखिरी जुमे को अलविदा की नमाज पढ़ी जाती है। अलविदा की नमाज में अल्लाह दुवाएं कबूल करता है,और रहमत बरसाता है, उन्होंने अलविदा की नमाज की अहमियत को बयान करते हुए मुल्क में अमन व तरक़्क़ी के लिए दुआएं मांगी। इसके पूर्व मस्जिद के आसपास साफ सफाई व लोगों को वज़ू बनाने हेतु पानी का इंतज़ाम किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






