आस्थाई गौ आश्रय स्थल का विधायक व ब्लाक प्रमुख नवाबगंज ने किया भूमिपूजन
रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र विकास खंड नवाबगंज अंतर्गत गोवंश से किसानों को निजात दिलाने व निराश्रित गोवंश को आश्रय प्रदान करने के लिए ग्राम पंचायत शिवपुर मोहनिया में अस्थाई गौ आश्रय स्थल का निर्माण विधायक नानपारा रामनिवास वर्मा व ब्लाक प्रमुख नवाबगंज जयप्रकाश सिंह के द्वारा भूमि पूजन व वृक्षारोपण के बाद प्रारंभ हो गया है।
ब्लॉक नवाबगंज के खंड विकास अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुसार ब्लॉक के जिन ग्राम पंचायतों में सरकारी जमीनें पर्याप्त मात्रा में है वहां पर गांव आश्रय स्थल बनाने के लिए साशन ने आदेश दिए हैं इसी के अंतर्गत शिवपुर मोहनिया में गौ आश्रय स्थल का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा रहा है जिससे क्षेत्र में छुट्टा घूम रहे आवारा पशु जो खासकर किसानों के लिए मुसीबत का सबब बने हुए हैं उन सभी गोवंश को यहां पर रखकर उनके चारे पानी की उचित व्यवस्था भी की जाएगी इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीसी मनरेगा केडी गोस्वामी ने 09 ग्रामीणों गाय व बकरी पालन के कैटल सेट देने की घोषणा की है।कार्यक्रम में बोलते हुए नवाबगंज प्रमुख जयप्रकाश सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही गौ आश्रय योजना जिससे यहां पर गौशाला का निर्माण हो रहा है जिससे गरीबों को रोजगार मिलेगा और साथ ही साथ ब्लॉक का विकास भी होगा जो हम सबके लिए एक खुशी की बात है इस अवसर पर नवाबगंज ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शिवपूजन सिंह,राजेश सिंह, प्रधान बाबागंज हाजीअनवर ,ग्राम प्रधान प्रीति व प्रतिनिधि पिंटू गुप्ता,अब्दुल कादिर,योगेंद्र वर्मा प्रधान रंजीत बोझा,राजेन्द्र वर्मा,व ग्राम विकास अधिकारी अर्जुन,ग्राम विकास अधिकारी जनार्दन विश्वकर्मा, एपीओ विकास राव,दिनेश शर्मा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






