बहराइच 30 अप्रैल। जवाहर नवोदय विद्यालय, कीर्तनपुर, बहराइच की कक्षा 06 में प्रवेश हेतु जनपद के 20 परीक्षा केन्द्रों पर प्रवेश परीक्षा आयोजित की गयी। विकास खण्ड रिसिया क्षेत्र के भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने सरस्वती इण्टर कालेज रिसिया का भ्रमण कर यहॉ पर संचालित प्रवेश परीक्षा का जायज़ा लिया तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों व शिक्षकों से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना रिसिया पहुॅच कर अभिलेखों के रख-रखाव, साफ-सफाई इत्यादि का जायज़ा लिया। मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष रमा शंकर यादव से क्षेत्र की कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि आसन्न त्यौहारों के दृष्टिगत क्षेत्र में सतर्कता बनाये रखें और नियमित रूप से गश्त भी करें। थाना के निरीक्षण के दौरान डीएम व एसएसपी ने आये हुए फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई भी की तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






