Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Friday, April 25, 2025 11:43:24 PM

वीडियो देखें

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में छात्र-छात्राओं को वितरित किया गया टैबलेट

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में छात्र-छात्राओं को वितरित किया गया टैबलेट

बहराइच 02 मई। प्रदेश के युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु प्रदेश सरकार द्वारा संचालित लैपटाप/स्मार्टफोन वितरण योजना के तहत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बहराइच में आयोजित टेबलेट वितरण समारोह के मुख्य अतिथि विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी ने अन्य अतिथि के साथ फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवल्लित कर किया गया कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। प्रधानाचार्य नितिन कुमार ने पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागंज किया गया। जबकि हर्षिता एवं नयनसी पाठक द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
मुख्य अतिथि श्री त्रिपाठी द्वारा अन्य अतिथियों के साथ गुरु प्रसाद जायसवाल, क्षमा तिवारी, विभा तिवारी, सुधेष कुमार वर्मा, अल्ताफ, जफर अहमद, प्रिन्स मौर्या, शोभित, अजय गौड़, अमन सिंह, र्स्वणिमा श्रीवास्तव, विशाल चौहान, रुखसार, सुनीता कौर, विकास यादव, शिवम गौतम, गुरुमीत कौर, लक्ष्मी देवी, नयनसी पाठक, अमन तिवारी, प्रदीप कुमार सहित 116 छात्र-छात्राओं को टैबलेट का वितरण किया गया।
मुख्य अतिथि श्री त्रिपाठी ने भारत माता के जयघोष के साथ अपने सम्बोधन की शुरूआत करते हुए कहा कि मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में हमारी सरकार तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं को टैबलेट प्रदान कर रही है। उन्होंने प्रदेश में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं को जो सुविधा मिलनी चाहिये वे सभी सुबिधायें उन्हें उपलब्ध करायी जा रही हैं। प्रदेश सरकार की इस अतिमहत्वाकांक्षी योजना से लक्षित युवा लाभार्थी वर्ग जहॉ एक ओर अपने शैक्षिक पाठ्यक्रमों को सफलतापूर्वक पूर्ण कर सकेंगे वहीं दूसरी ओर शैक्षिक पाठ्यक्रमों को पूर्ण करने के उपरान्त विभिन्न शासकीय, गैर शासकीय तथा स्वावलम्बन की योजनाओं में भी इस गैजेट का सदुपयोग कर सेवारत/व्यवसायरत हो सकेंगे।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य नितिन कुमार ने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बहराइच में 114 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नानपारा ओल्ड में 50 एवं नानपारा न्यू में 96 छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि विधायक नानपारा राम निवास वर्मा तथा कैसरगंज में 42 लाभार्थियों को मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा द्वारा टैबलेट वितरित किया गया। इस अवसर पर कार्यदेशक ज्वाला प्रसाद, दिलीप श्रीवास्तव, डीे.के. त्रिपाठी, अमित पाण्डेय, धमेन्द्र कुमार, रजनी कुमारी, अनुसूईया पाण्डेय, मसऊद अहमद आदि लोग उपस्थित रहें।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *