जैतापुर बाजार / बहराइच से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार अमरेश अवस्थी की रिपोर्ट
पेय जल के संकट से जूझ रहे लोग जिम्मेदार अधिकारी मौन
जैतापुर बाजार में पुराने लगे इण्डिया मार्का हैण्ड से पानी नही आ रहा है ।काफी चलाने पर बालू गंदा पानी थोडा सा निकलता है। जिसकी सूचना ग्राम पंचायत अधिकारी श्रीमती मोनिका सिंह दी ।फखरपुर बी डी ओ साहब से भी बात हुयी ।लेकिन सन्तोष जनक जबाब नही मिला ।अखिर जिम्मेदार अधिकारी ही ऐसा कर रहे है तो कहाँ से स्वच्छ पानी पीने को मिलेगा ।तमाम तरह की बीमारियां बढेगी ।माननीय जिलाधिकारी महोदय को जब इस बात का अवगत कराया तब उन्होने शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया ।
स
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






