रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में नशीली पदार्थों की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। रुपईडीहा कस्बे व आसपास क्षेत्रों में इस समय स्मैक की बिक्री बड़े पैमाने पर की जा रही है। इस स्मैक के कारोबार में क्षेत्र के बड़े बड़े तस्कर अपने करियर लगा रखे हैं। इस काले कारोबार में कुछ स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों के लोग भी इन तस्करों का सहयोग कर रहे हैं। कभी कभार ही स्मैक के बड़े तस्करों के कैरियर ही पकड़े जाते हैं।
इसी क्रम में नेपाल पुलिस ने रुपईडीहा कस्बे से बाइक द्वारा नेपालगंज जा रहे एक नेपाली युवक और युवती को 6 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए नेपाली जमुनहा चौकी के इंचार्ज मीन बहादुर बिष्ट ने बताया रुपईडीहा से नेपालगंज की ओर बाइक पर एक युवक और युवती जा रहें थे,शंका होने पर पुलिस टीम ने बाइक को रोककर उनकी तलाशी ली गयी तो बाइक चला रहे युवक की दाहिनी जेब से 6 ग्राम स्मैक बरामद हुई । बरामद युवक की पहचान बैजनाथ गांव पालिका -3 के कृष्ण प्रसाद रेग्मी व दीपिका पुन 23 वर्ष निवासी दैलेख के रूप में हुई है। पकड़े गये युवक व युवती को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने अपने कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






