रुपईडीहा बहराइच। बीती रात 9:30 बजे के करीब तेज बारिश के साथ आयी चक्रवाती आंधी ने रुपईडीहा व बाबागंज क्षेत्रों मे तबाही मचा दिया। कहीं पेड़ ज़मीन से उखड़े तो कई टिन शेड आँधी में उड़ गए। जमकर हुये बारिश से मोहल्लों की साफ सफाई की पोल खुल कर सामने आ गयी। ग्रामीण मो0 फारूक, रमेश कुमार आदि लोगों ने बताया कि जगह जगह लोगों द्वारा नाली पाट दिया गया है जल निकासी बिल्कुल बन्द है। पटी पड़ी नालियों के वजह से मोहल्ले के कई लोगों के घरों में जलभराव हो गया है। अचानक घरों में हुये जलभराव से मोहल्ले वासियों के घर में रखे आवश्यक वस्तुयें, राशन आदि सामग्रियां पानी के जद में आकर बर्बाद हो गये जिससे मोहल्ला वासियों में काफी आक्रोश देखने को मिला। तेज आँधी की वजह से आमों की फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। चक्रवाती आंधी से आम की फसलों के नुकसान के साथ-साथ काफी संख्या में आम के पेड़ भी जमीन से उखड़ कर धराशाई हो गये। वहीं बीती रात से ही कई गांव के पास एचटी लाइन के ऊपर कल्प्युटिश का पेड़ गिर जाने से रात से ही विद्युत सप्लाई बाधित है। रात से ही सैकड़ों गांव अंधेरे में रहे। आज भी पूरे दिन रुपईडीहा में विद्युत आपूर्ति नही हो सकी। शाम को विद्युत सप्लाई दी गई परन्तु आती जाती रही।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






